बड़ी खबर:आईईडी ब्लास्ट में 4 सीआरपीएफ जवान घायल
बीजापुर। नक्सलियों ने भोपालपटनम सड़क पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया है। चिन्नाकोड़ेपाल के टी पॉइंट में हुई ब्लास्ट की इस घटना में सर्चिंग में निकले जवानों को निशाना बनाया गया। इस ब्लास्ट में 4 सीआरपीएफ जवानों के घायल होने की खबर भी है। सभी घायल जवान सीआरपीएफ 153 बटालियन के बताए जा रहे, घायल जवानों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घटना की जानकारी एएसपी पंकज शुक्ला ने दी।जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ के जवान रोज की तरह इलाके में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले हुए थे। इस बीच बीजापुर-भोपालपटनम-उसूर के टी पॉइंट पर सड़क के किनारे माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने पहले से ही प्रेशर आईईडी प्लांट कर रखी हुई थी। इस बीच सर्चिंग करने के दौरान अचानक आईईडी पर जवानों का पैर आ गया। जिससे जोर का धमाका हुआ। ब्लास्ट की चपेट में आने से कुल 4 जवान जख्मी हो गए। सभी घायल जवान सीआरपीएफ153वीं बटालियन के ही हैं।