बिहार पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर जमकर भांजी लाठियां
पटना। बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को अभ्यर्थियों ने 7वें चरण की शिक्षक भर्ती के नोटिफिकेशन की मांग के साथ प्रदर्शन किया, जिसके जवाब में उन्हें पुलिस की बर्बर लाठियों का सामना करना पड़ा। एक दिन पहले ही बिहार के शिक्षामंत्री ने शिक्षा विभाग में साढ़े तीन लाख भर्तियों का ऐलान किया था। ऐसे में जब सीटीईटी, एसटीईटी पास उम्मीदवार भर्ती के प्राथमिक नोटिफिकेशन की मांग कर रहे थे तो डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने उन पर वाटर कैन और उसके बाद जमकर लाठियां भांजी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी छात्र घायल भी हुए हैं। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को राज्य में 20 लाख भर्तियों की बात “कही थी।
वहीं प्रदर्शन के दौरान एक अफसर ने छात्र को जमीन पर गिराकर उस पर लाठियां बरसाई। छात्र के हाथ में तिरंगा था जिसे वहां खड़े पुलिसकर्मी ने छीन लिया और एडीएम केके सिंह छात्र पर बेरहमी से लाठी बरसाते कैमरे में कैद हो गए। इस घटना के बाद डीएम ने एडीएम मामले की जांच के आदेश दिए।

