ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाले कर्मचारी से 55 लाख रुपये का सोना लूट कर भागे बाइक सवार,जांच में जुटी पुलिस
मुंबई। बाइक सवार लूटरों ने चाकू की नोक पर ज्वेलरी दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के आंख में मिर्च पावडर डालकर सोने से भरा बैग लेकर फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मुंबई की वीपी रोड पर शुक्रवार को ज्वेलरी दुकान का कर्मचारी सोने से भरा बैग लेकर दुकान पहुंचाने जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार 2 लूटेरों ने चाकू की नोक पर कर्मचारी को रोक लिया व उसके आंख में मिर्च पावडर छिड़क कर 55 लाख का सोना बैग में भरा लूट कर फरार हो गए। दक्षिण मुंबई में बाइक लावारिस स्थिति में पाया गया
पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्षीय कर्मचारी ने नियोक्ता के कार्यालय से सोना एकत्र किया था और उसे आभूषण की दुकान पर पहुंचाने जा रहा था।वह भुलेश्वर में सड़क पर चल रहा था जब घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। आरोपी एक चाकू निकाला और उसे धमकाया उनमें से एक ने उस पर मिर्च पाउडर फेंक दिया और उसका बैग छीन लिया। सीसी टीवी में आरोपी लूट की घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है।
पुलिस को संदेह है कि लूट की इस घटना के लिए चोरी के बाइक का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने बाइक बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध में तीन से चार लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने कहा कि कर्मचारी जौहरी के साथ पांच साल से अधिक समय से काम कर रहा है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।