भाजपा नेत्री ने अपने पूर्व पति पर लगाया गंभीर आरोप,जाने पूरा मामला
रायगढ़। भाजपा नेत्री ने अपने पूर्व पति, जिनसे उनका 6 माह पहले तलाक़ हो चुका है उस पर आरोप लगाया है कि उसने उनके घर में आकर उनके सामानों को आग लगा दी, जिससे उनके कपड़े और कई समान जल गए। पुलिस ने अब इस मामले में मामला दर्ज कर ली है। भाजपा नेत्री ने बताया कि उनके पति का किसी महिला से संबंध होने के कारण उन्होंने म्यूच्यूअल तलाक ले लिया। लेकिन वे अक्सर उनके घर में आनाजाना करते हैं और उनसे संबंध बनाने का दवाब भी बनाते हैं, ऐसे में उनका झगड़ा हो जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन पहले वह धमकी देकर उनके घर में घुस और उनके कपड़े सहित कई सामानों को आग के हवाले कर दिया।

