भाजपा कार्यकर्ताओं नें सुनी “मन की बात”, पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर नें किया कार्यकर्ताओं को संबोधित

Spread the love

”दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया। कुरुद विधानसभा के भाजपा कार्यालय कुरुद में विधायक अजय चंद्राकर की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं नें सुना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने समाज से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने देश में तेजी से विकसित हो रही स्टार्टअप इंडस्ट्री, चारधाम यात्रा के दौरान गंदगी और योग दिवस पर मन की बात की।
मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने कहा, हमारे देश में कई सारी भाषाओं, लिपियों और बोलियों का समृद्ध खजाना है। अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग पहनावा, खानपान और संस्कृति, यही हमारी पहचान है। ये विविधता एक राष्ट्र के रूप में हमें अधिक सशक्त करती है और एकजुट रखती है।

प्रधानमंत्री ने कहा हमें तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने की जरूरत है। इस समय में उत्तराखंड के चार धाम की पवित्र यात्रा चल रही है। यहां हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन मैंने देखा है कि श्रद्धालु केदारनाथ में कुछ यात्रियों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी की वजह से दुखी हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी बात रखी है। हम पवित्र यात्रा में जाएं और वहां गंदगी का ढेर हो, यह ठीक नहीं। सुचिता, साफ-सफाई, एक पवित्र वातावरण को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। उसे जरूर बनाए रखें। प्रधानमंत्री ने आगे कहा हमारे देश में इस बार ‘अमृत महोत्सव’ को ध्यान में रखते हुए देश के 75 प्रमुख स्थानों पर भी ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का आयोजन होगा।
संबोधन समाप्ति के पश्चात विधायक अजय चद्राकर नें कहा कि मन की बात एक सामाजिक चेतना का माध्यम है जो प्रधानमंत्री ने जन-जन तक पहुंचाया है।
कार्यक्रम में पंकज सिन्हा, भानू चंद्राकर, गौकरण साहू, चितरंजन साहू, तिलोकचंद जैन, कुलेश्वर चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, पुर्णिमा साहू, रामस्वरुप साहू, सुरेश अग्रवाल, संतोष सोनी, चेतन देवांगन, तरुण साहू, आनंद यदू, पुष्पेंद्र साहू, हरखचंद जैन, झागेश्वर ध्रुव, लोकेश्वर सिन्हा, शेखर साहू, हरिशंकर सोनवानी, शेखन साहू, थानुराम साहू, कामता साहू, आदर्श चंद्राकर, कृष्णकांत साहू, भूपेंद्र चंद्राकर, दीपक, कोमल शुक्ला, खुबलाल साहू, संजय साहू, किशोर कुर्रे, योगेश साहू, प्रणीण शर्मा, किशोर यादव, त्रिलोचन साहू, थानेश्वर साहू, राजेश पवार, भोजराज चंद्राकर, अनुप यादव, कमलेश चंद्राकर, दीनदयाल साहू, रामकुमार साहू, दुलेश्वर ध्रुव, शरद पंडा, विक्रम बंजारे, किशोर यादव, केशव, मनीष साहू, भूपेंद्र, सौरभ शर्मा प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.