भाजपाईयों ने कोरबा स्टेशन पर नियमों का किया उल्लंघन,रेलवे मजिस्ट्रेट ने 118 लोगों पर लगाया जुर्माना
कोरबा । देश में नियम और कानून हर किसी के लिए बराबर है, लेकिन भारतीय रेलवे के अफसर इसे नहीं मानते। छत्तीसगढ़ के कोरबा स्टेशन पर नियमों का उल्लंघन करने पर रेलवे मजिस्ट्रेट ने 118 लोगों पर जुर्माना लगाया। बकायदा उन्हें समझाइश दी। अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा, लेकिन इसी स्टेशन पर पहुंची भाजपाइयों की भीड़ को मास्क बांटने के आदेश RPF को दिए। खास बात यह है कि दोनों ही मामले एक दिन और एक समय के हैं।दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने एक दिन के प्रवास पर मंगलवार को कोरबा पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए करीब 250 भाजपाई माला और बुके लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। इस दौरान रेलवे मजिस्ट्रेट सर्वविजय अग्रवाल भी निरीक्षण पर थे। उन्होंने बाहर गेट पर खड़े बेतरतीब वाहनों के चालकों, बिना मास्क लगाए लोगों, प्लेटफार्म पर गंदगी करने वालों, ट्रैक क्रॉस कर रहे और महिला बोगी में सफर करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।