The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

विजयदशमी उत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथसंचालन का भाजयुमो ने किया स्वागत

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट

धमतरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वर्ष भर जो मुख्य उत्सव मनाया जाता है उसमें अपनी स्थापना का दिवस दशहरा को मुख्य उत्सव के रूप में मनाते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण ,निष्ठा की शपथ लेकर शस्त्र पूजा करते हैं शहर में भी यह आयोजन गरिमामय तरीके से एक लम्बे समय से  किया जा रहा है शक्ति की उपासना तथा असत्य पर सत्य की जीत के इस पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश धारण कर  भगवा ध्वज के साथ शहर के मुख्य मार्ग पर पत्र संचालन पूरे अनुशासन के साथ घोष के शंखनाद के बीच निकाला गया। जिसका स्वागत बालक चौक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी की अगुवाई में पुष्प वर्षा कर किया गया तथा राष्ट्रभक्ति को समर्पित जयघोष लगाते हुए नारे भी लगाए गए।
     उक्त अवसर पर स्वागत करने वालो मे पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा महामंत्री अविनाश दुबे उपाध्यक्ष कैलाश सोनकर पवन गजपाल देवेश अग्रवाल गोपाल साहू रिक्की गनवानी बलराम गुप्ता मिथिलेश सिन्हा अज्जू दिस लहरें हेमंत बंजारे ईश्वर सोनकर कुलेश सोनी श्यामलाल नेताम देवेंद्र त्रिपाठी सुशीला नाहर पवित्रा दीवान कोमल देवांगन हितेश शुभम सहित अनेक लोग शामिल है शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *