ब्रेकिंग : जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है…’, ऑपरेशन सिंदूर पर राजस्थान में बोले पीएम मोदी
पाकिस्तान और पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार राजस्थान दौरे पर आए हैं. बीकानेर के नाल एयरबेस पर उनका विशेष विमान लैंड हुआ. इसके बाद उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की. इसके बाद वे करणी माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और फिर देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया. फिर पीएम मोदी सड़क के रास्ते पलाना में आयोजित जनसभा स्थल पर पहुंचे. कुछ ही देर में वे जनसभा को संबोधित करेंगे और 26000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.यह दिन ऐतिहासिक- पीएम मोदीअपने राजस्थान दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल के लिए कल का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने जा रहा है. राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11.30 बजे अब तक रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा.900 KM के नए हाईवे का उद्घाटन-शिलान्यासआज राजस्थान सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाएगा. इनमें 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 750 किलोमीटर से अधिक लंबाई के 12 राज्य हाईवों के अपग्रेड और रखरखाव के लिए परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है. इसमें अतिरिक्त 900 किलोमीटर लंबे नए हाईवे भी शामिल हैं.