ब्रेकिंग :भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट फिर कांग्रेस के कब्जे में 21171 मतों से विजयी हुई सावित्री मंडावी

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर बाजी मारी है और 21171 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी विजयी हुई। पहले राउण्ड से ही कांग्रेस बढ़त बनाई रही जोकि अंतिम 19 वें राउण्ड तक आंकड़े बढ़ते ही रहे।
ज्ञात होकि इस उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अकबर कोर्राम की भूमिका भी अहम रही इनके चुनावी मैदान में उतरने से चुनाव परिणाम भी रोचक रहा जहाँ अकबर राम कोर्राम 5 वें नंबर के निर्दलीय प्रत्याशी है जोकि
सबसे अधिक 23417 मत प्राप्त किये है। इस उपचुनाव में नोटा मत
4243 पड़े है। इस प्रकार भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 7 प्रत्याशी मैदान पर रहे किन्तु तीन ही प्रत्याशियों पर सभी की निगाहें गड़ी रही। राजनीति में रुचि रखने वालों ने भी इस चुनाव परिणाम को लेकर तरह तरह की चर्चाएं करते नजर आये बहर हाल कांग्रेस की परम्परागत सीट को दिवंगत मनोज सिंह मंडावी की पत्नी बचाने में सफल रहीं। इस उपचुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक कवासी लखमा व अनिला भेड़िया ने जहां कमान सँभाला था तो वहीं भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के लिए भानुप्रतापपुर में डेरा डाले रहे। राजनीति के धुरंधरों की माने तो निर्दलीय प्रत्याशी अकबर कोर्राम यदि चुनावी मैदान में नहीं होते तो कांग्रेस और भी अधिक मतों से जीत हासिल करती। 5 वें राउण्ड के बाद से ही कांग्रेसियों में खुशी की लहर देखने को मिली व जमकर आतिशबाजी होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.