ब्रेकिंग न्यूज़ / मवेशियों कत्लखाने ले जा रहे 3 अंतरराज्यीय सहित चार आरोपी गिरफ्तार,एक फरार , 42 नग भैंस व भैंसा सहित 2 वाहन जब्त

Spread the love


”संजय चौबे”
बेमेतरा। जिले में पुलिस ने कंटेनर ट्रक में मवेशियों को भरकर कत्लखाने ले जा रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक कंटेनर ट्रक एवं एक बोलेरो वाहन तथा 42 नग मवेशी जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 48 लाख रूपए है।
मिली जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त की रात गश्त के दौरान बेमेतरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम टेमरी शिवनाथ नदी पुराना पुल से पहले मेन रोड में 1 ट्रक कंटेनर क्रमांक up11 बीटी 2074 के अंदर 46 नग मवेशी जिसमें छह भैंसा और 36 भैंस को बिना चारा पानी के भरकर कत्लखाने नागपुर ले जाया जा रहा है, कंटेनर वाहन के आगे -आगे एक बोलेरो क्रमांक MP 50 सी 3408 का चालक रास्ता बताने में उनका सहयोग कर रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस को देखकर वाहन चालक भागने लगे जिसका पीछा करने पर उक्त वाहन ग्राम टेमरी शिवनाथ नदी पुराना पुल में बाढ का पानी पुल के ऊपर होने से वाहन को छोडकर भागने लगे ,जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा। नाम पता पुछने पर अपना नाम उन्होंने अपना नाम शोएब पिता कीफायत अली उम्र 23 वर्ष आफताब इलेक्ट्रीकल्स भल्ला मोटर्स के बगल में रिंग रोड नं. 01 टाटीबंध ,शेख रफीक पिता शेख रसीद उम्र 56 वर्ष निवासी नागपुर नया नफाशा लश्करीया बाग थाना पांचपौली महाराष्ट्र वर्तमान पता संतोषी नगर रायपुर ,गुलजार पिता बाबू पहलवान उम्र 32 वर्ष आजाद चौक सामली उत्तर प्रदेश , सुहेब पिता मोह. फुरकान उम्र 27 वर्ष लखनौती थाना गंगो जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश तथा 42 नग मवेशी को ग्राम ताला से भरकर कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाना बताया । कंटेनर वाहन में गुलजार एवं शेख रफीक एवं वाहन बोलेरो में शोएब अली एवं सुहेब था। कंटेनर का चालक साजेव पिता शमशाद निवासी कुरूद डैम के सामने मंदिर हसौद रायपुर मौके से फरार से वाहन छोड़कर भाग गया।
ज्ञातब्य हो https://thepopatlal.in/ ने कुछ दिन पहले ही आरंग थाना क्षेत्र से चोरी हो रहे मवेशियों का मामला प्रकाशित किया था जिसमे आरंग के आसपास के गावों से दर्जनों भैंस चोरी हो गए ,जिनका अब तक पता नहीं चल पाया। आरोगपीगणो के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर विधिवत कार्यवाही कर देहाती नालसी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.