ब्रेकिंग न्यूज : कोरर-भानुप्रतापपुर मार्ग में भीषड़ सड़क हादसा ऑटो सवार 7 बच्चों की मौत, ऑटो चालक व एक छात्र गम्भीर
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। कोरर-भानुप्रतापपुर स्टेट हाइवे 6 पर एक हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में दोपहर बाद से ही गमगीन महौल देखने को मिला जहाँ स्कूली बच्चों से भरी आटो को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी टक्कर इतनी भयावह थी कि आटो के परखच्चे उड़ गये। इस दुर्घटना में 7 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई घटना इतनी हृदय विदारक थी की मौके पर मौजूद लोगों की आंखों में भी आंसू आ गए।
घटना कोरर-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग की है जब कोरर स्थित BSN स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत ऑटो चालक कोरर की ओर से बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था इसी दौरान स्थानीय सूरज पेट्रोल पंप के पास भानुप्रतापपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक CG 07, BB 9989 ने ऑटो को पीछे से टक्कर मारते हुए सड़क के साइड में लगे एक विशाल आम पेड़ को जड़ से उखाड़ते हुए खेत में पांच सौ मीटर अंदर जा पहुँची। दुर्घटना इतनी भयावाह थी की पेड़ के दो टुकड़े हो गए हैं जिसका ऊपरी तना ट्रक के साथ ऊपर में ही फंसा हुआ था।
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने बच्चों को अस्पताल पहुँचाया जिसमें 2 बच्चों की मौत घटना स्थल पर ही हो चुकी थी वही 3 कि मौत कोरर उप स्वास्थ्य केंद्र में तथा 2 बच्चों की मौत कांकेर जिला अस्पताल में हुई है एक बच्चे को उचित उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है जिसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है, घटना में ऑटो चालक को पैर एवं हाथ में चोट आने की सूचना मिली है तथा ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है।
घटना के पश्चात कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, एस.पी. शलभ सिन्हा सहित पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहे।
इन बच्चों की हुई मौत
भीषड़ सड़क हादसे में 7 बच्चों की मौत हुई है जिसमें रुद्रादेवी देवी 6 वर्ष ग्राम तुएगुहान, रुद्र कुमार 7 वर्ष
ग्राम तुएगुहान, इशान मंडावी 4 वर्ष ग्राम बनोली, मानव साहू 6 वर्ष ग्राम अस्तरा, पीयूष गावडे, लिशान्त गावडे व एक बालिका की मौत हुई है।