ब्रेकिंग -दो पहिया वाहन की डिक्की में रखकर गांजा तस्करी करते एक गिरफ्तार, 1 किलों 8.90 ग्राम गांजा जब्त
”संजय चौबे”
भिलाई। दो पहिया वाहन की डिक्की में रखकर गांजा तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने 1 किलों 8.90 ग्राम गांजा और टीवीएस ज्युपीटर स्कूटी जप्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक 11 अप्रैल मंगलवार की सुबह सुपेला चौकी स्मृति नगर पुलिस को मुख़बिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति नीले रंग की टीवीएस ज्युपीटर क्र. CG 07 CL 3816 मे एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गाड़ी के डिग्गी में रखकर गदा चैक सुपेला से कोहका होते हुए तितुरडीह दुर्ग की ओर जाने वाला है। मुखबीर सूचना के बतायेनुसार सूर्या माल चौक पहुंच कर मुखबीर के बताये वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति का इंतजार करते रहे। कुछ देर बाद मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति टीवीएस ज्युपीटर में कोहका तरफ से आते दिखा। जिसे रोककर व्यक्ति एवं वाहन की तलाशी लेने पर सीट के नीचे डिग्गी में दो प्लास्टिक थैले में रखा गांजा वजनी 01 किलो 890 ग्राम किमती करीबन 20000/-रू. (2) वाहन CG 07 CL 3816 टीवीएस ज्युपिटर नीला रंग का इस्तेमाली कीमती करीबन 1,00,000/रू को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम पप्पू पाल उर्फ कमलेश पाल उम्र 30 वर्ष निवासी कैलाश नगर छगन आटो के पीछे थाना मोहन नगर जिला दुर्ग बताया। आरोपी के खिलाफ धारा -20 (ख) एन.डी.पी.एस. का अपराध घटित करना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।