ब्रेकिंग :रिटायर्ड डीएसपी से 25001 रुपये ऑनलाइन ठगी,420 का मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में ठग ने एक रिटायर्ड डीएसपी को झांसा देकर 25001 रुपये ऑनलाइन ठगी कर लिया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सांई पैराडाईस देवपुरी रायपुर निवासी रूबेन कुजूर 62 वर्ष ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी एक रिटायर्ड डीएसपी है, 27-10-2022 को उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात मोबाइल नंबर 9407418469 से फोन आया और बोला कि वह रायपुर से डीएसपी बोल रहा है। आपके खाते में 25000 रूपये डलवा दे रहा हूं आप अभी मेरे मोबाइल नंबर 7985825413 में 25000 रूपये डाल दो। प्रार्थी किसी परिचित समझकर कॉल समझकर उसके कहते में 25001 रूपये अपने मोबाइल फोन पे से डाल दिया । कुछ समय बाद पुन: उसी मोबाइल नंबर से उसे फोन आया बोला कि आपका पैसा मैं वापस डाल दिया हूं तब वह चेक किया तो पैसा उसके एकाउंट पर नही आया था। इस पर प्रार्थी ने कहा कि आपके द्वारा डाला गया 25000 रूपये एकाउंट पर नही आया है तो आरोपी ने दोबारा 49000 रूपये डालने बोला इस पर प्रार्थी ने कहां कि मैं फोन पे पर पैसा नही डाल सकता आप से मिलकर पैसा दे दुगां कहां मिलना है बताओ। जिसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया। तब प्रार्थी को संदेह हुआ की उससे 25001 रूपये की ठगी कर लिया है । बाद में मोबाइल नंबर 7985825413 व 9407418469 के बारे में छानबीन करने पर पता चला कि वह नंबर सायबर ठगी करने वाले लोगों का है। जिसके बाद थाने में 5 नवंबर को अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराई है।