The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

ब्रेकिंग :चरस बेचने ग्राहक तलाश रहे दो गिरफ्तार ,32 ग्राम चरस एवं 2 नग मोबाईल तथा एक्टिवा जब्त

Spread the love

”संजय चौबे”
रायपुर।
राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में चरस बेचने ग्राहक का इंतजार कर रहे दो लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मादक पदार्थ चरस कुल वजन 32 ग्राम एवं 2 नग मोबाईल 1नग एक्टिवा जब्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आजाद चौक थाना पुलिस को 23 नवंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अग्रेंजी शराब दुकान के पास आश्रम तिराहा आजाद चौक के पास दो व्यक्ति चरस बेचने ग्राहक तलाश रहे है। मौके पर पहुंच पुलिस ने एक्टिकवा क्रं CG 04 MS 9028 मै बैठे दो व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पूछने पर अपना अपना नाम शिवम कौल पिता सुनील कौल उम्र 22साल पता न्यूत सेल्सकालोनी खम्हारडीह शंकर नगर रायपुर हाल पता कार श्रृंगार आजाद चौक रायपुर तथा संजय मेघानी पिता रूपचंद मेघानी उम्र 46 साल पता हरिओम किराना दुकान सेक्टर 03 गली नं 04 प्रोफेसर कालोनी थाना पुरानी बस्तीर रायपुर का निवासी होना बताया। तलाशी लेने पर शिवम कौल के पेंट के दाहिने जेब से 1 पारदर्शी पन्नी मे काले रंग का लटलटा पदार्थ बरामद किया तथा आरोपी संजय मेघानी के पेंट के दाहिने जेब से 3 पारदर्शी पन्नी मे काले रंग का लटलटा पदार्थ बरामद किया बरामदशुदा लटलटे काले पदार्थ को गवाहो से देखकर,सुंघाकर,रगड़कर पहचान कराया। मादक पदार्थ चरस होना पहचान किये है। आरोपियो शिवम कौल एवं संजय मेघानी को अवैध मादक पदार्थ रखने के संबंध मे धारा 91 जा0फौ0 का नोटिश दिया गया कोई वैध दस्तावेज नही होना आरोपियो द्वारा लिखित मे बताया गया। शिवम कौल के पास से बरामद मादक पदार्थ का वजन पन्नीब सहित 9 ग्राम एवं बिना पन्नी के 8 ग्राम चरस तथा संजय मेघानी के पास से बरामद 3 पैकेट चरस का पन्नी सहित वजन 27 ग्राम बिना पन्नी के 24 ग्राम चरस होना पाया गया जुमला वजन 32 ग्राम चरस कीमती लगभग 20000 रूपये तथा आरोपी शिवम कौल से एक सफेद रंग का एक्टिवा CG 04 MS 9028 कीमती लगभग 25,000रूपये ,एक XIAOMI 5G मोबाईल फोन 20000 रूपये तथा आरोपी संजय मेघानी से एक नग मोबाईल वीवो कंपनी का कीमती 10,000 रूपये। दोनो आरोपियो से बरामद मादक पदार्थ चरस, एक नग एक्टिवा स्कूटी एवं दो नग मोबाईल कुल जुमला 75,000रूपये जप्ती कर कब्जा लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *