The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बृजमोहन अग्रवाल ने मठपुरैना क्षेत्र में 1 करोड़ 90 लाख के डामरीकरण कार्य का किया भूमि पूजन

Spread the love

रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बजट मद के अंतर्गत रिंग रोड से मठपुरैना नहर होकर चंद्रशेखर आजाद चौक व शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल होते रिंग रोड तक व आंतरिक मार्गो का मजबूतीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। लोक निर्माण विभाग के बजट मद से स्वीकृत 1 करोड़ 90 लाख 94 हजार राशि से लगभग 2.5 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण व मजबूतीकरण किया जाएगा। जिसमे इस क्षेत्र का आंतरिक मार्ग का डामरीकरण भी शामिल है। जिसके अंतर्गत रिंग रोड, दुर्गा मंदिर होकर मुंबई चौक होते हुए नहर चौक तक, नहर चौक से कदम चौक होते शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला होते हुए रिग रोड तक, साहू काम्प्लेक्स से होकर पटेल चौक होकर डबरी तालाब मार्ग तक, बाड़ापारा चौक होकर सहाड़ा चौक तक आंतरिक मार्गो का डामरीकरण होगा। अग्रवाल ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डामरीकरण कार्यों की स्वीकृति के लिए लोक निर्माण मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने लगातार वार्ड की समस्याओं को हल करने का प्रयास किया है। सड़क, बिजली, पानी व सामुदायिक भवन की समस्याएं लगभग दूर हो गई है अब जो समस्याएं सामने आ रही है वह लोगों के गरीबी रेखा कार्ड, पेंशन-राशन कार्ड जैसे समस्या है इनका भी तेजी से निराकरण किया, मठपुरैना के क्षेत्र में ही 60 लाख से ऊपर का समुदायिक भवन बनकर तैयार है। इनका लोकार्पण जल्द होगा जिससे आप सबको एक और सुविधा मिलना चालू हो जाएगा। कोरोना प्रोटोकाल के तहत आज वृहद कार्यक्रम का आयोजन नही किया जा सका।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेश शर्मा, बिहारी लाल साहू, राकेश सिंह, सावित्री जगमोहन साहू, पवन पवार, चैन लाल साहू, अमित द्विवेदी, सालिक राम साहू, तरुण यादव, पतालु साहू सहित वार्ड के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *