दत्तक केन्द्र में बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट, कलेक्टर ने दिए एफआईआर कराने के निर्देश
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। शहर के शिवनगर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रतिज्ञा विकास संस्थान विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी में एक बच्चे से बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर महिला बाल विकास विभाग में खलबली मची हुई है। मामला लगभग साल भर पूर्व का बताया जा रहा जहां पर दत्तक केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने वहां की प्रोग्राम मैनेजर सीमा त्रिवेदी द्वारा एक बच्ची को पटक कर बेरहमी से मार रही है यह एक गंभीर व सोचनीय विषय है कि वहां लगे कैमरे की जांच एक वर्ष बाद होती है वह भी तब जब महिला बाल विकास संचालनालय रायपुर के अधिकारियों द्वारा रविवार को ही संस्था का औचक निरीक्षण किया गया है । इस संबंध में जांच प्रतिवेदन आज कलेक्टर कांकेर को सौंपा गया है। कलेक्टर कांकेर डॉ प्रियंका शुक्ला ने उक्त संबंध में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिए हैं।बता दें कि यह दत्तक केंद्र शहर के शिव नगर में स्थित है यहां लगभग 10 बच्चे रह रहे हैं जिसकी देखरेख महिला एवं बाल विकास विभाग करती है यह एक एनजीओ के माध्यम से संचालित हो रही है। इस घटना के बाद किसी कारणवस जिस बच्ची के साथ यह घटना घटी है वह अब इस संस्था पर नहीं रह रही है।महिला बाल विकास विभाग के देखरेख में संचालित यह केन्द्र की घटना आखिर रायपुर से आई हुई टीम को ही क्यों उजागर करना पड़ा जबकि यह मामला लगभग साल भर पूर्व की बताई जा रही है। क्या कांकेर महिला बाल विकास विभाग द्वारा इस महिला को जानबूझकर यह छूट दिया गया है कि यहाँ रह रहे बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की जाए या फिर इस मामले को जानबूझकर दबाया गया है यह भी एक गम्भीर व जांच का विषय है जिसको सज्ञान में लेते हुए जांच करने की आवश्यकता है साथ ही जिसके कार्यकाल में यह घटना घटी है उसके ऊपर भी मामले को दबाने की कार्यवाही होनी चाहिए।