कलेक्टर का आदेश दरकिनार, बगैर हेलमेट लगाए दुपहिया चला रहे शासकीय अधिकारी-कर्मचारी ,ट्रैफिक प्रभारी मौन
धमतरी। आए दिन होने वाली दुर्घटना में सर में चोट आने के कारण कई लोगो की जान चली जाती है, जिस पर जिला कलेक्टर पीएस एल्मा ने 13 अगस्त को पुलिस विभाग सहित सभी शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन शायद यह आदेश बस कागजो तक ही सीमित रह गया है। रोजाना कई अधिकारी और कर्मचारी दो पहिया वाहन में कलेक्टोरेट और एसपी परिसर में आते है लेकिन इनके सरो में हेलमेट नाम की कोई भी चीज़ नही होती है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या कलेक्टर के आदेशों का कोई महत्व नही है और जब सरकारी लोगो द्वारा ही हेलमेट नही लगाया जाता है तो आम लोगो को कैसे जागरूक किया जाएगा। वही इस आदेश के बाद पूर्व यातायात प्रभारी गगन बाजपेयी ने बिना हेलमेट वाले 71 वाहन चालकों का चालान काटा था, जिसमें 35 हजार 5 सौ रुपए का शुल्क वसूल किया गया था। वहीं बिना सीट बेल्ट वाले 2 कार चालकों का भी चालान काटा गया था। इस कार्रवाई के दौरान 7 पुलिस कर्मियों का भी चालान काटा गया है। वही इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया था लेकिन नए यातायात प्रभारी के देव राजु द्वारा अभी तक ऐसे कोई भी कार्यवाही नही की गई है। वही यातायात प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि कलेक्टर सर के द्वारा पूर्व में हेलमेट पहनने अनिवार्य का आदेश दिया गया था जिस पर हेलमेट ना पहनने वाले पुलिस विभाग सहित सभी शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को दोपहिया वाहन चालकों के ऊपर जल्द चलानी कार्रवाई की जाएगी।