छत्तीसगढ़ पुलिस ने ढाई साल में करीब 61 करोड़ की गांजा जब्ती बनाई,देखें पूरी खबर

Spread the love

बिलासपुर/रायपुर। प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट पर गौर करें तो बीते ढाई साल के दौरान छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में 50 हजार किलोग्राम गांजा की जब्ती पुलिस ने बनाई है। जब्ती किए गए गांजा की कीमत पुलिस ने 61 करोड़ रुपये के करीब तय किया है। गांजा के अलावा शराब और नशीली दवाओं की भी बेखौफ तस्करी हो रही है। गांजा से लेकर नशीली दवाओं और शराब तस्करों की सक्रियता इस कदर बढ़ी हुई है कि आए दिन नशे के सामानों की जब्ती पुलिस कर रही है। चौकसी के नाम पर खानापूर्ति की आशंका भी जताई जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ब्यूरो की रिपोर्ट चिंताजनक तो है साथ ही युवा पीढ़ी के लिए खतरे की घंटी भी है। तस्करों ने सोची समझी रणनीति के तहत प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में ढकेलने का काम कर रहे हैं। अवैध शराब के अलावा नशीली दवाओं की बेखौफ तस्करी और बिक्री हो रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े का विश्लेषण करें तो शांति का टापू रहा छत्तीसगढ़ आज अपराधियों का गढ़ हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.