इंटरनेट गवर्नेंस फोरम की सयुक्त राष्ट्र (UN) में युवा राजदूत बनी छत्तीसगढ़ की पूर्णिमा तिवारी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

Spread the love

रायपुर | इंटरनेट गवर्नेंस फोरम सयुक्त राष्ट्र (UN) 2021 का आयोजन 6 दिसंबर 2021 से 10 दिसंबर 2021 तक पोलैंड के केटोवाइस में किया जा रहा है | जिसमें विश्व के 193 देशों में से 30 लोगों का चयन हुआ है | जिसमें से एक हैं छत्तीसगढ़ की पूर्णिमा तिवारी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए युवा राजदूत के तौर पर शामिल हो रही हैं | पूर्णिमा तिवारी ने इसका श्रेय अपना अपने माता-पिता , परिवार तथा अपने शिक्षकों को दिया | छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित तिवारी परिवार चचेड़ी एवं विप्र समाज तथा विप्र यूथ क्लब छत्तीसगढ़ ने पूर्णिमा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है |

पूर्णिमा ने सेंटर फॉर कल्चर , मीडिया एंड गवर्नेंस , जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से मीडिया गवर्नेंस का कोर्स किया है | उन्होंने कम्युनिकेशन के क्षेत्र में काम किया है | वर्तमान में वह समुदायों में डिजिटल मीडिया साक्षरता के विषय में जागरूकता फ़ैलाने की दिशा में काम कर रहीं हैं | हाल ही में इन्होने यूनेस्को – ए पी आयी सि यु के प्लेटफार्म द्वारा आयोजित प्रोजेक्ट मनन में भी इसी विषय पर व्याख्यान दिया है | संयुक्त राष्ट्र के इस मंच के जरिये वह विकाशील देशों में मौजूद डिजिटल डिवाइड की चुनौती का समाधान निकालने का प्रयास करना चाहती हैं |

“संजय चौबे की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.