मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने प्रयागराज उत्तर में आमसभा को संबोधित कर कांग्रेस को जिताने की अपील की
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मुख्य पर्यवेक्षक भूपेश बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव एवं प्रयागराज उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने प्रयागराज उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अल्लापुर नेतानगर में जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार अनुग्रह नारायण सिंह को विजय बनाने की अपील की।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए मुख्य पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा ने नारा दिया था की देश नहीं बिकने दूंगा पर जिस दिन से ये सरकार में आए हैं तब से लगातार रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह, समेत देश की परिसंपत्तियों को बेचने का काम कर रहे हैं आज मंहगाई अपने चरम पर पहुंच गयी है और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं ये लगातार पेट्रोल डीजल के दामों को बढ़ा रहे थे पर चुनावों के डर से अभी पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं पर जैसे चुनाव खत्म होंगे ये अपना असली रंग दिखाने लगेंगे यदि महंगाई से तानाशाही से बेरोजगारी से निजात पाना है तो भाजपा को हराना है। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) एवं प्रयागराज उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने कहा की आज पूरा उत्तर प्रदेश हमारी नेता प्रियंका गांधी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो की उत्तर प्रदेश के चुनावों के लिए मुख्य पर्यवेक्षक भी हैं उनके किसान न्याय योजना ,गोधन न्याय योजना को पूरा देश देख रहा है उत्तर प्रदेश में आज छुट्टा जानवर की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है जब हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत दो रुपए किलो की दर से गोबर खरीदने का निर्णय लिया था तो भाजपा के लोगों ने मजाक उड़ाया था आज भाजपा के नेता जनता के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं की पुनः हमारी सरकार बना दीजिए तो हम छत्तीसगढ़ की योजना को उत्तर प्रदेश में भी लागू करेंगे उन्होंने कहा की अनुग्रह नारायण सिंह आपके लिए जाने पहचाने हैं आपने उन्हें पहले भी जनसेवा का मौका दिया था वे आपके अपने बीच के हैं जो गरीबों बेरोजगारों और मजलूमों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं इस बार चुनावों में उन्हें पुनः विजयी बनाना है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी बाजीराव खाडे, राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रयागराज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सभाजीत यादव, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी विनोद मल्ल, सुभाष पाण्डे, उज्जवल शुक्ला, प्रयागराज जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निशांत रस्तोगी, सुशील मिश्रा, बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, छत्तीसगढ़ इंटक के महासचिव विजय सिंह उपस्थित रहे।