मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंसा ग्रस्त बीरभूम जिले का करेंगी दौरा
THEPOPATLAL पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में भड़की हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंसा ग्रस्त इलाके का दौरा करेंगी। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हों। उन्होंने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि भाजपा, वाम दलों और कांग्रेस मिलकर हमारी सरकार को बदनाम करना चाहती है। बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 2 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी।