चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट : सीबीआई टीम ने युवक की मोबाइल जब्त कर दिल्ली आने को कहा,पढ़ें पूरी खबर
रायपुर । इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट की तलाश में 16 नवंबर को छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंची सीबीआई टीम के हाथ फिलहाल खाली हैं। कोरबा में जिस युवक छत्रपाल सिंह को टीम ने पकड़ा था, उसके पास से आपत्तिजनक कंटेंट बरामद नहीं हुआ है। छत्रपाल का कहना है कि सरकारी योजना में उसे मोबाइल मिला था। उसने कोई भी आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड नहीं किया है। सीबीआई ने मोबाइल जब्त कर लिया है और नोटिस देकर दिल्ली बुलाया है। सीबीआई ने 16नवंबर को देश के 14 राज्यों में 77 स्थानों पर छापा मारा। इसमें कोरबा (छत्तीसगढ़) का दर्री भी शामिल है। यहां के बांकीमोगरा गांव पहुंची सीबीआई टीम ने छत्रपाल सिंह से पूछताछ की थी। सुबह करीब 8 बजे पहुंची 5 सदस्यीय टीम में गवाह के तौर पर एसइसीएल के दो अफसर भी शामिल थे। जांच के दौरान टीम ने आरोपी युवक के घर मिले एक मोबाइल को सीज किया है। साथ ही छत्रपाल को भी दो दिन में दिल्ली ऑफिस आने को कहा है।