रायपुर में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को कोरोना टीका लगना हुआ शुरू
रायपुर। प्रदेश में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर 16 मार्च को 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को कोरोना टीका लगाना शुरू किया गया। रायपुर जिला अस्पताल पंडरी में सुबह करीब 9 बजे से टीकाकारण शुरू कर दिया गया। यहां 14 साल की बच्ची दिव्या चंद पुत्री कमलेश चंद को सुबह करीब 10 बजकर 7 मिनट पर कार्बेवेक्स का पहला टीका लगा। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डाक्टर मीरा बघेल ने बताया कि बच्ची को 30 मिनट निगरानी में रखा गया है।