वन्य जीवों के प्रति दिखा बच्चों में उत्सुकता, न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में बच्चों के बीच मनाया गया जागरूकता कार्यक्रम
“बी एन यादव की रिपोर्ट”
कोरबा। वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अवसर पर स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा ने वन्य जीवों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम को सुचारू रूप से करते हुए आज भी कोरबा के न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में बच्चों के बीच कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 9वी से लेकर 12वी बड़े क्लास के बच्चे सम्मिलित हुए साथ ही स्कूल के शिक्षक भी सम्मिलित हुए, कार्यक्रम में बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी जीवों का महत्व बताया गया, किस तरह ये हमारे पर्यावरण को संतुलन करने में हमारी मदद करते हैं साथ ही जंगली जानवर को बचाना हमारे लिए क्यू महत्वपूर्ण है, उसके साथ सार्पो की भी जानकारी दी गई, सर्प दंश होने पर क्या करना चाहिए आदि जानकारी दी गई, सभी बच्चे बड़ी उत्सुकता से देखते और सुनते रहें, इस कार्यक्रम में अच्छी बात ये रहीं की वन्य जीवों के वेव्हार, लोकल नाम और साइंटिफिक नामों की भी जानकारी दी गई, इस अवसर पर न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के प्रिंसिपल डी एस राव, मैडम कृतिका , स्पोर्ट्स टीचर रोहित एवम अन्य टीचर्स साथ ही नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के रिसर्च बायोलॉजिस्ट फैज़ बक्श , नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के रिसर्च बायोलॉजिस्ट रामा कृष्णा जी, स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी , देवाशीष और कुलदीप राठौर मौजूद रहे।जितेंद्र सारथी ने बताया स्कूल के बच्चे वन्य जीवों के प्रति बहुत जागरूक हैं साथ ही बच्चे हर सवाल का बेहिचक जवाब दे रहे थे जो की बहुत अच्छी बात हैं,बच्चों के उत्साह को देख कर अच्छा लगा।
प्रिंसिपल डी एस राव ने बताया यह कार्यक्रम बच्चों के साथ हमारे स्कूल के लिए भी बहुत महत्त्व पूर्ण रहा, इस तरफ़ के कार्यक्रम से बच्चों में काफ़ी सकारात्मक सोच आती हैं साथ ही बच्चों में वन्य जीवों के लिए प्रेम के साथ अच्छी जानकारी अर्जित करते हैं, यह पहला कार्यक्रम हुआ हैं जिसमें वाइल्ड लाइफ के बारे में बताया गया।