कल्याण रावटे, प्रदीप नामदेव आदि साथियों का विशेष योगदान रहा
“मई दिवस के उपलक्ष्य में एटक ने आयोजित किया ‘एक दौड़ मजदूरों के नाम’ मिनी मैराथन”किरंदुल (प्रातः इंडिया) लौह नगरी किरंदुल में मई दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्ष संयुक्त खदान मजदूर संघ द्वारा विभिन्न कार्यक्रम करते हुए मई दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है। इसी तारतम्य में आज नगर में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ किरंदुल के फुटबॉल ग्राउंड से प्रारंभ होकर पूरे नगर का एक चक्कर मारते हुए फुटबॉल ग्राउंड में ही इसका समापन हुआ। मैराथन दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि बी.आई.ओ.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ए. विश्वास, संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव राजेश संधू एवं अध्यक्ष के साजी ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। इसकी दूरी लगभग 8 किलोमीटर की थी इस मैराथन दौड़ में 225 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें इस प्रतियोगिता को 25. 45 मिनट में पूरी कर बस्तर के ललित कुमार वट्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए पुरस्कार राशि 10,000 नगद व ट्रॉफी अपने नाम किया। द्वितीय स्थान पर कोंडागांव के फुलधर नेताम को 7000 नगद व ट्रॉफी एवं तृतीय स्थान पर बड़े बेड़मा के लक्ष्मण कुमार कुंजाम को 5,000 नगद व ट्रॉफी से नवाजा गया। वहीं इस प्रतियोगिता में टॉप 10 में आए प्रतिभागियों को भी नगद राशि व ट्राफी प्रदान की गई। साथ ही टॉप 50 प्रतिभागियों को मेडल पहना कर सम्मान किया गया। इस मैराथन में बालिकाओं ने भी हिस्सा लिया था उन्हें भी आयोजन समिति की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए। गए इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसकेएमएस के संगठन सचिव नोमेश्वर राव, कार्यालय सचिव नरसिम्हा रेड्डी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कटारिया, राजनाथ, मोहम्मद नशाद, सुरेश, राजेश सोनी, एकटेश्वर राव, अमित दीक्षित, रजत राय, आयतु सोरी, डी सूरज, तुलसी, आर.ए.यादव भीमा मरकाम, अजय सिंग,सारथी, मनोज पांडेय, सुमित धर, देव तिवारी,कल्।