पीजी कॉलेज के स्थापना दिवस के दिन हुआ छतीसगढ़ी कलेवा पर हुआ प्रतियोगिता
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के समाजशास्त्र विभाग द्वारा विभाग के छात्र छात्राओं के लिए छतीसग़ढ व्यंजन पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ मे विभागाध्यक्ष मुकेश कामले द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी गई इस अवसर पर अतिथि के रूप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान, जन भागीदारी अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी,कवि सुखदेव सिंह आहिलेस्वर, सदस्य वाल्मीकि वर्मा, दीपक ठाकुर, जय साहू महाविद्यालय के प्राध्यापक नरेंद्र कुलमित्र, सुरेन्द्र मेहर, राकेश चंदेल सहित सभी स्टाफ़ उपस्थित रहे कार्यक्रम मे कवि सुखदेव सिंह आहीलेस्वर द्वारा “बेटी बचाने और बेटी पढ़ओ ” पर सुन्दर कविता का पाठ किया गया प्रतियोगिता मे दिव्याभारती को प्रथम, मुकेश सेन को द्वितीय, कन्या बंजारे को तृतीय इनाम घोषित किया जिसे अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया, रोहित यादव, भूनेस्वर साहू सहित विभाग के लगभग पैंतालीस छात्राओं द्वारा बनाकर लाए गए पारंपरिक व्यंजन की सभी अतिथियों ने भरपूर प्रसंसा की और अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने इस सत्र की महाविद्यालय की पत्रिका” कृति “दो पृष्ठों में विशेष स्थान देने की बात कही।