दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके कांग्रेस नेता नीलम चंद्राकर को कुरुद मंडी का बनाया गया अध्यक्ष
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी।कुरूद विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेस नेता नीलम चंद्राकर को कुरूद मंडी का अध्यक्ष बनाया गया है.बता दे कि नीलम चंद्राकर दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके है.इसके साथ ही कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण पदो पर रहकर पूरी इनामदारी से कार्य किया है.जिसके फल स्वरूप नीलम चंद्राकर को मंडी अध्यक्ष के पद से नवाजा गया है. नीलम चंद्राकर को मंडी अध्यक्ष बनाए जाने पर कुरूद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओ सहित कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है.
आज 11 जुलाई को कुरूद कृषि उपज मंडी के नव नियुक्ति मंडी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ.साथ ही किसान सम्मेलन कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था.कार्यक्रम में इलाके के करीब 3 हजार किसान पहुंचे थे.जिसमें मुख्यअतिथि नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल थे.और कार्यक्रम की अध्यक्षता खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने किया.इस दौरान नव नियुक्त मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर सहित उपाध्यक्ष और सदस्यो ने पद और गोपनीयता साथ ही कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने की शपथ लिया.
दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंडी में किसानो को किसी तरह की समस्या ना हो और किसानो की समस्याओ का तत्काल निराकरण के लिए प्रदेश के सभी मंडियो में भार साधक समितियों में नियुक्तियां की है.जिसमें नियुक्त अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और सदस्य गण किसानो की हितो के लेकर कार्य करेंगे.जिसके तहत कुरूद कृषि उपज मंडी में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और सदस्यो की नियुक्ति की गई है.
वही नीलम चंद्राकर का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता किसानो की समस्याओ को दूर कर उन्हे शासन की योजनाओ का लाभ दिलाना है.साथ ही मंडी में व्याप्त समस्याओ का भी निकराकरण किया जायेगा.