The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने पुलिस थाना पहुंचे कांग्रेसी

Spread the love

रायपुर। आजादी पर दिए गए बयान के कारण फिल्‍म अभिनेत्री कंगना रनौत विवादों में हैं। उनके बयान को लेकर विपक्षी पार्टियां भी देशभर में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा रही है। कंगना चौतरफा हमलों के बाद भी अपने बयान पर कायम है। बता दें कि कंगना रनौत का एक वीडियो इस समय इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए यह सुनी जा रही हैं कि ‘1947 में इस देश को आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी। असली आजादी वर्ष 2014 में मिली है, यानी केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद ही इस देश को आजादी को मिली है। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल व शहर कांग्रेस संयुक्त महामंत्री मोहम्मद सिद्दीक के नेतृत्व में कांग्रेसियाें ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ देश में दुर्भावना फैलाने वाला बयान देने पर अपराध दर्ज करने की मांग करते हुए आवेदन दिया। पुलिस अफसरों ने मामले की जांच कर अपराध दर्ज करने के लिए आश्वस्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *