लोनिवि विद्युत यांत्रिकी विभाग के ठेकेदारों ने एसडीओ को हटाने सौंपा ज्ञापन
कांकेर। लोक निर्माण विभाग वि/यां के अनुविभागीय अधिकारी की लापरवाही के चलते विगत 3 वर्षों से स्थानीय ठेकेदारों का भुगतान लंबित है जिससे परेशान ठेकेदार आज कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव से भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।विदित होकि लोनिवि यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कांकेर जिले के बाहर के ठेकेदारों का भुगतान तत्काल करते है व स्थानीय पंजीकृत ठेकेदारों का भुगतान सालों से रोक दिया जाता जिससे ठेकेदार मानसिक रुप से बेहद परेशान हैं। वहीं कांकेर जिले में साल में जोनल टेंडर लगाया गया था उसके पश्चात पुनः कांकेर जिले का जोनल टेंडर निकाला गया और उसमें पुरे बाहरी अधिकारियों के चहेते बाहरी ठेकेदारों के द्वारा काम लिया गया है विभाग द्वारा पहला जोनल टेंडर जिले के स्थानीय ठेकेदारों को मिला लेकिन जब हमने विभाग से जानकारी ली तो एक सपोर्ट में दूसरा जोनल टेंडर एक सर्पोट के साथ दे दिया गया। साथ ही बाहरी ठेकेदारों का बिल भुगतान किया जा रहा है और स्थानिय ठेकेदारो का दो-दो तीन-तीन साल से बिल भुगतान लंबित है। जबकि उक्त अधिकारी अपने कार्यालय और मुख्यालय में महिने में चार दिन समय सीमा की बैठक के लिये ही उपस्थित रहता है बाकि दिन गायब रहता है। जबकि उक्त अधिकारी के द्वारा ना तो स्थानिय ठेकेदारों का ना तो बिल भुगतान कराया जाता है और ना किसी भी प्रकार से सहयोग किया जाता है। अपनी परेशानी को उप मुख्यमंत्री व कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री से लिखित शिकायत कर उनके ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायत करने वाले ठेकेदारों में एस मनीष, गजेंद्र तिवारी, शशांक अवस्थी, अभिषेख पांडे सहित अन्य लोग शामिल थे।