घर के पास से गाड़ी घुमाने पर हुआ विवाद , बाप बेटो पर चाकू से हमला
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा मे टाटा एस वाहन को घर के सामने से मोड़ने पर तीन युवकों ने एक राय होकर वाहन चालक और उसके दोनों बेटों चाकू से जानलेवा हमला कर चोट पहुंचाया।
सीमा नगर तेलीबांधा निवासी जीवनलाल ध्रुव 50 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार को देर रात वह अपने बेटे के साथ टाटा ऐस वाहन से धमतरी से वापस घर आया , गाड़ी खड़ी करने के लिए वह आगे से रास्ता चौड़ा होने की वजह से घुमाकर ला रहा था इसी बात पर मोहल्ले के राहुल दास, तप्पू और कलश बर्वे एक राय होकर गाली गलोज करने लगे विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुनकर पार्थी की पत्नी व छोटा बेटा बीच बचाव करने पहुंचे । बड़े भाई पर चाकू से हमला होता देख उसका छोटा बेटा चाकू का वार अपने हाथ पर रोक लिया नही तो बड़ी घटना उसके बड़े बेटे के साथ घट सकती थी। घटना में उसे गंभीर चोट लगी। उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में पार्थी और उसके बड़े बेटे को चोट लगी है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास में अपराध कर मामला दर्ज कर लिया है।