साइंस कॉलेज में हुआ कोरोना विस्फोट 14 प्राध्यापक समेत 5 छात्राएं संक्रमित
दुर्ग । जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या अनुमान से कहीं अधिक आ रही है। 12 जनवरी को फिर से जिले में 800 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसमें साइंस कॉलेज से 14 प्राध्यापक(प्रोफेसर), सहायक प्राध्यापक, बेथनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की 5 छात्राएं, सीएचसी पाटन का एक डॉक्टर, सीआईएसएफ के 11 जवान शामिल हैं। इस तरह एक-एक संस्थान से 10-20 की संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आने से शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को साइंस कॉलेज दुर्ग का आधे से अधिक स्टॉफ कोरोना संक्रमित हो गया। किए गए टेस्ट के बाद यहां 14 प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक और अन्य स्टाफ सहित करीब 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं।