विश्व हिन्दी दिवस पर साहित्य के साधकों का पार्षदों ने किया सम्मान विश्वपटल पर भारत को विशिष्ट पहचान दी मातृभाषा हिन्दी-राजेंद्र शर्मा
धमतरी। विश्व हिंदी दिवस पर शिक्षा जगत तथा क्षेत्र को समर्पित भाव से साहित्य के माध्यम से विशिष्ट सेवा देने वाले डॉक्टर रचना मिश्रा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सोरिदभाट तथा डॉ प्रदीप शर्मा प्राचार्य शोभा राम देवांगन बालक पूर्व माध्यमिक शाला धमतरी का सम्मान नगर निगम के भाजपा पार्षदों द्वारा किया गया।गौरतलब है कि उक्त दोनों साहित्य के साधको ने हिंदी विषय पर शोध पीठ करते हुए डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर शिक्षा जगत तथा क्षेत्र को जिनके माध्यम से हमारी मातृभाषा हिंदी परिष्कृत व परिवर्धित होकर आम जनमानस के बीच गहरी पैठ बनाने मे सफल हुई है रचना मिश्रा हिंदी के प्रख्यात लेखक, कवि, साहित्यकार रहे स्वर्गीय नारायण लाल परमार तथा अनेक पुस्तको की रचना व पूर्व व्यख्याता स्वः इन्दिरा परमार की सुपुत्री है, जिन्हें लेखनी, साहित्य साधना व संस्कार विरासत में प्राप्त हुई है ।उनका सम्मान करते हुए नगर निगम के पूर्व सभापति तथा पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा कि विश्व पटल जिनमें अध्यात्म के वाहक स्वामी विवेकानंद ने अन्तर्राष्ट्रीय धर्मसभा एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वःअटल बिहारी वाजपेई ने संयुक्त राष्ट्र संघ व अनेक विश्वमंच पर सहित अनेक महापुरुषों ने विरासत में हिंदी में कईयों व्याख्यान देते हुए मातृभाषा को स्थापित करने में अपनी महती तथा गौरवशाली भूमिका निभाई है।
विश्व हिन्दी दिवस पर सम्मान करने वालो मे विजय मोटवानी ,दीपक गजेंद्र ,श्यामलाल नेताम , अज्जू देशलहरे ,धनीराम सोनकर ,मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , हेमंत बंजारे ,प्राची सोनी, सरिता आसाई, श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,ईश्वर सोनकर ,रितेश नेताम,प्रकाश सिन्हा, बिसन निषाद शामिल हैं।
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”