CUET UG 2022 की परीक्षा आज 53 केंद्रों पर रिपोर्ट की गई गड़बड़ियों के बीच स्थगित कर दी गई
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2022 परीक्षा को स्थगित कर दिया है जो शनिवार (6 अगस्त) को पूरे भारत में 53 केंद्रों पर होनी थी। यह शुक्रवार की परीक्षा के दौरान छात्रों को गड़बड़ियों का सामना करने की खबरों के बीच आया है। एनटीए ने कहा कि स्थगित परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच होगी और वही प्रवेश पत्र मान्य होगा।