The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

साइबर पुलिस ने दो बड़े ठगों को पकड़ा

Spread the love

रायपुर। साइबर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत दो अलग-अलग बड़े ठगी मामलों में सफलता हासिल की है। पहले मामले में, एसबीआई बैंक रामसागरपारा शाखा के प्रबंधक आशुतोष कुमार को फिक्स्ड डिपॉजिट का झांसा देकर 18 लाख रुपये की ठगी की थी। तकनीकी जांच के दौरान मुख्य आरोपी सरफराज अंसारी 20 कुशीनगर, उत्तर प्रदेश की पहचान हुई। उसे पुणे से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए और पीड़ित को पूरी राशि वापस कराई गई। दूसरे मामले में, देवेश साहू से ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर 16 लाख की धोखाधड़ी की गई। जांच के दौरान टेलीग्राम और बैंक खातों की जानकारी का विश्लेषण कर आरोपी मयूर जोशी 29 उल्हासनगर, महाराष्ट्र की पहचान हुई। उसे मुंबई से गिरफ्तार किया गया। मयूर ने शुरुआत में छोटी रकम देकर भरोसा दिलाया और बाद में बड़ी रकम लेकर भुगतान नहीं किया। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर थाना ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *