पूर्व विधायक कच्छ परिवार पर हुआ जानलेवा हमला,माँ-बेटे की कमरे में मिली लाश,भाई-बहन घायल
जगदलपुर।बस्तर ज़िला के तोकापाल ब्लॉक मुख्यालय से सटे गांव आरापुर में बीती रात बडें बेटे ने अपनी मां की हत्या के बाद अपने भाई व बहन पर जानलेवा हमला कर जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना बीती रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। कच्छ परिवार पूर्व कांग्रेसी विधायक मन्नूराम कच्छ के बड़े भाई स्व सुखराम कच्छ का है।
जानकारी के मुताबिक परिवारिक विवाद में गुस्से में आकर सुरेंद्र कच्छ 44 वर्ष ने अपनी माँ की हत्या कर दी वहीं आरोपी ने अपने भाई कृष्णा कच्छ और बहन शरिता कच्छ 48 को गंभीर रूप से घायल किया हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि कच्छ परिवार का डिलमिली में पेट्रोल पंप भी है। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि इस पंप को लेकर भी कुछ विवाद चल रहा था। इस परिवार का डिलमिली और जगदलपुर में पेट्रोल पंप है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ माँ की डेडबॉडी बिस्तर पर देखी गई है। अनुमान है कि उनकी नृशंस हत्या की गई है। बड़े बेटे की डेडबॉडी उसी कमरे पर देखी गई है उसका चेहरा काला पड़ गया है और मुँह से झाग निकला है। अनुमान है कि ज़हर से मौत हुई है। छोटे बेटे के दोनों हाथों को काट दिया गया है। शरीर में और भी चोट के निशान हैं। उसका कमरा बाहर से बंद कर दिया गया था। बहन सरिता को भी कमरा में बंद कर दिया गया था उसके शरीर पर भी गंभीर चोट के निशान हैं। आरापुर निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता समुंद साय कच्छ ने घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। बीती रात परिवार में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से सभी के ऊपर हमला कर दिया और इस हमले में मौके पर ही परिवार के मां की मौत हो गई वही छोटाभाई और बहन इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद बड़े भाई ने खुद जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दिया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम की मदद से आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।