रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने एक बार फिर इतिहास रच दिया,ओडिशा तट से ‘प्रलय’ मिसाइल का किया सफल परीक्षण
THEPOPATLALरक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। ओडिशा तट से ‘प्रलय’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया। बालासोर तट पर सतह से सतह मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय का बुधवार को परीक्षण किया गया है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन (DRDO) के मुताबिक, यह मिसाइल 150 किमी से 500 किमी तक के टारगेट को आसानी से तबाह कर सकती है। भारत की सैन्य शक्ति अब दिनों दिन बढ़ रही है। यह मिसाइल इतनी उन्नत और शक्तिशाली है कि 500 किमी दूर बैठे दुश्मन के ठिकाने को भी तबाह कर सकती है। इसीलिए इस बैलिस्टिक मिसाइल का नाम ‘प्रलय’ रखा है।