The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

आर्केट्रा में पसंद का गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद,वर-वधु पक्ष के दुल्हा सहित 10 घायल

Spread the love


बिहार । बारात में आर्केस्ट्रा के दौरान पसंद के गाने बजाने को लेकर वर—वधु पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। मारपीट में दुल्हा समेत कुल दोनों पक्ष के 10 लोग घायल हो गए।
गोपालगंज जिले के बरौली स्थित सलोना गांव में शनिवार की रात आयी एक बारात में ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाना बजाने को लेकर वर—वधु पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दूल्हा समेत दोनों तरफ के करीब 10 लोग जख्मी हो गए। सूचना पाकर पुलिस की गश्ती टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया व घायल दूल्हा अभय कुमार एवं दो अन्य को इलाज के लिए पीएचसी में पहुंचाया। इलाज के बाद दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया। बाद में डॉक्टर व पुलिस के समझाने के बाद दूल्हा शादी करने को राजी हुआ। इसके बाद शादी की रस्म पूरी की गई। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सलोना गांव के ध्रुव साह की बेटी की बारात सीवान जिले के रघुनाथपुर थाने के राजपुर गांव से आई थी। बारात में ऑर्केस्ट्रा में नर्तकियों का डांस चल रहा था। इस बीच देर रात में फरमाइश के गाने बजाने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। जिसमें बचाव करने पहुंचे दूल्हे की भी पिटाई कर दी गई। घटना में घायल दूल्हा व अन्य दो लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। जबकि अन्य घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि दूल्हे को मामूली चोट आई थी, लेकिन उसके साथ मारपीट किए जाने से वह काफी नाराज था। जिससे वह शादी करने से इनकार कर रहा था। काफी समझाने के बाद वह शादी के लिए तैयार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *