जुआ खेलते समय हुआ विवाद,मारपीट में गंभीर रूप से युवक हुआ घायल ,हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

Spread the love

संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला इलाके में लक्ष्मी पूजा की रात जुआ खेलते समय विवाद होने पर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दिया ,जिसके चलते एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बेहोशी की हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक त्रिमूर्ति चौक उरला रायपुर निवासी चन्द्रशेखर कर्माकर 23 वर्ष ने उरला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 24.10.2022 की रात्रि 10/30 बजे के करीब मेरा दोस्त अजय बंजारे, राजेन्द्र टण्डन के साथ दिवाली की रात होने से जुआ खेलने के लिए ग्राम कारा की तरफ गये थे कारा स्कूल के पास नदी जाने के रास्ते में जीतू निषाद एव कुछ अन्य लोग मोमबत्ती जला कर जुआ खेल रहे थे। तो हम लोग भी बैठकर जुआ खेलने लगे पहले दाव में अजय बंजारे 3,000 रू हार गया ,उसके बाद जीतू निषाद वैगरह और जुआ खेलने से मना कर दिए इस पर अजय बंजारे बोला कि ऐसे जुआ नही खेलते और बीच में रखे हुए मोमबत्ती को बुझा दिया। इस बात से जीतू निषाद एवं उसके साथी नाराज होकर प्रार्थी और अजय बंजारे को जान से मारने की नियत से लाठी डण्डा हाथ मुक्का कडे से मारपीट करने लगे। अजय बंजारे और प्रार्थी अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन अजय को जीतू निषाद और उसके साथियों ने दौडाकर पकड़ लिया। सब मिलकर लाठी डण्डा और हाथ में पहने कडा आदि से बहुत बुरी तहर मारपीट किए। जिससे अजय बंजारे मौके पर ही लहु लोहान होकर बेहोश होकर गिर गया। प्रार्थी मौके से अपनी जान बचाकर भागते हुए लोगों से मदद मांगने लगा। इस दौरान पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई जिसे देख आरोपी भाग गए। अजय बंजारे को गंभीर चोट लगने से उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने जीतू निषाद 25 वर्ष और साथियों के खिलाफ धारा 307 ,34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.