दूरी घटी, डीजल—पेट्रोल के दाम भी घटे लेकिन बस किराया अधिक, आटो वाले ले रहे 1 से डेढ़ किलोमीटर का वसूल रहे 20 रूपए
रायपुर। रेलवे स्टेशन से भाठागांव बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए अब लोगों को 40 से 50 रुपये देना पड़ रहा है। यहीं कारण है कि बस में सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त भार की वजह से वे पैदल या फिर लिफ्ट मांगकर जा रहे है। बता दें कि बस स्टैण्ड को पण्डरी से भाठागांव में शिफ्ट होने के बाद दुर्ग,राजनांदगांव और भिलाई से रायपुर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पहले से ही मंहगाई की मार झेल रहे यात्रियों को भाठागांव बस स्टैण्ड से पण्डरी, रेलवे स्टेशन, घड़ी चौक, फुल चौक तक जाने के लिए 20 से 50 रुपये तक अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। बस आपरेटरों द्वारा पहले ही लॉकडाउन समाप्त होने के बाद किराया बढ़ा दिया गया है। बस पण्डरी से भाठागांव शिफ्ट करने के बाद दूरी घटी है। साथ ही डीजल के दाम में भी गिरावट आई है। बावजूद इसके दुर्ग—भिलाई से रायपुर जाने वाले यात्रियों को पहले की अपेक्षा ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। वहीं आटो वाले भी एक से डेढ़ किलोमीटर का 20 रूपए वसूल रहे है। लेकिन प्रशासन बस आपरेटरो पर लगाम कसने में असफल दिख रही है।