पंडरिया के बहपानी में हुए दुर्घटना 19 लोगों की मौत पर जिला अधिवक्ता संघ ने दी श्रधांजलि

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। कुकदूर थाना अंतगर्त ग्राम बहपानी में तेंदूपत्ता तोड़ने गए श्रमिको से भरा पिकअप पलटने से करीब 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई, सभी ने सवेंदना जाहि करते हुए श्रधांजलि दी है। इस पर जिला अधिवक्ता संघ ने भी शोक सभा का आयोजन कर घटना में मृत हुए सभी श्रमिकों को श्रधांजलि देते हुए ईश्वर को सभी शोक परिवार को हिम्मत देने की कामना की। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष पोखराज परिहार, सचिव लक्ष्मी नारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश तिवारी, उपाध्यक्ष राजेश पाठक, विष्णु चंद्रवनशी, अतीत परिहार, मुकेश कौशिक, कमल साहू, भरत सोनी, नारायण पांडे, यशवंत शर्मा, द्रोणाचार्य तिवारी, केपी तिवारी , तारकेश्वर, अखिल वर्मा, प्रशांत, सीएस बेस, देवेंद्र मिश्रा, शेखर बक्शी, सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष पोखराज परिहार ने कहा कि जिले में यह सबसे बड़ा हादसा है जिसमें 19 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। इस प्रकार की घटना दोबारा न हो, इसके लिए सभी को सजक और सावधानी से रहना होगा, यातायात नियम का पालन करना आवश्यक है। जिले के सभी अधिवक्ता मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है साथ ही घायल हुए सभी जल्द स्वस्थ हो ऐसी कामना करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.