कांग्रेसियों में खलबली, आखरी किस अधिकार से नीलू चन्द्रवनशी कर रहे दौरा, क्या नए जिला अध्यक्ष देंगे नोटिस
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। कबीरधाम जिले में नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है। इसके बाद भी नीलू चन्द्रवनशी बिना किसी को सूचना दिए बकायदा प्रोटोकॉल जारी कर दौरा कर रहे है। इससे कांग्रेसियों में खलबली मची हुई है। आखरी किस अधिकार के साथ नीलू चन्द्रवनशी दौरा कर कांग्रेसियों की बैठक ले रहे है। इससे कई कांग्रेसियों में नाराजगी भी है। जबकि जिला अध्यक्ष स्वयं दौरा करते तो समझ आता, लेकिन नीलू पद से हटने के बाद भी इस प्रकार छेत्र का दौरा कर बैठक ले रहे है। इसके लिए नीलू चन्द्रवनशी के नाम से सोशल मीडिया में प्रोटोकॉल जारी कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रहे है कि बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे जैसे निर्देश दिया जा रहा है। जबकि कांग्रेस पार्टी से किसी प्रकार से दौरा करने दिशा निर्देश नही दिया गया है। इसके बाद भी नीलू दौरा कर रहे है। इससे कांग्रेसियों ने नाराजगी है। नीलू चन्द्रवनशी कांग्रेस पार्टी के नियम व अनुसान को ताक में रखकर ऐसा कर रहे है, इससे पार्टी द्वारा उन पर अनुसासन हीनता का कार्रवाई भी कर सकती हस। इस पर नए जिला अध्यक्ष होरीराम साहू का कहना है, वे अपने हिसाब से दौरा कर रहे है, पार्टी की तरफ से कोई अधिकृत नही किया है, मैं इस विषय पर ज्यादा कुछ नही कह सकता, पार्टी जैसे निर्णय लेगी, नोटिस या कार्रवाई की जाएगी। लेकिन नीलू चन्द्रवनशी किस अधिकार से या बिना निर्देश के प्रोटोकॉल जारी कर दौरा करने से कई कांग्रेसियों ने सवाल उठाए है।