सड़क निर्माण के दौरान पानी का छिड़काव नही होने से उड़ रहा है धूल का गुब्बार

Spread the love

“संजय चौबे की रिपोर्ट”

दुर्ग। दुर्ग —पाटन सड़क चौड़ीकरण के दौरान मरौदा टैंक से ​उतई के बीच सड़क पर गिट्टी बिछाने का कार्य जारी है। लेकिन इस दौरान सड़क पर पानी के छिड़काव पर ध्यान नही दिया जा रहा है। इस सड़क से 24 घंटे छोटी व बड़ी वाहनों का आवागमन होते रहता है,इस वजह से आसमान में धुल का गुब्बार उड़ने लगा है। धूल की वहज से आस—पास रहने वाले रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के किनारे बने मकानों व दुकानों में धूल ही धूल नजर आ रहा है। वहीं हवा में धूल उड़ने की वजह से लोग मास्क व स्कार्फ का बांध कर ले रहे है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में में बात करने पर टंकी मरोदा क्षेत्र के रहवासियों ने भिलाई प्रकाशन पत्रिका को बताया कि सड़क चौड़ीकरण करते समय पानी का छिड़काव किये बिना ​कंपनी द्वारा सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिससे धूल का गुब्बार सड़क से करीब सौ मीटर के दायरे तक हवा में चारों ओर फैल रहा है। उन्होंने शासन —प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें उन्हें धूल के गुब्बार से छुटकारा दिलाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.