बिलाही सेतु के जॉइंट खुरदुरा एवं गड्ढे युक्त होने से राहगीर परेशान
राजिम । नगर के महानदी पर बने उच्चस्तरीय बिलाही पुल के जॉइंट खुरदुरा एवं गड्ढे युक्त तथा कई जगह ज्यादा उभार आने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही है। पुल की लंबाई तकरीबन आधा किलोमीटर है तथा 550.00 लाख की लागत से इसका निर्माण आज से 13 -14 वर्ष पूर्व किया गया था। यह नवापारा को नवागांव अर्थात रायपुर जिला को धमतरी जिला से जोड़ने का काम करती है। इस पुल के बन जाने से अनेक गांव को फायदा हुआ है। सुबह से लेकर देर रात अर्थात चौबीसो घंटे आवागमन का दबाव बना रहता है। पुल के प्रत्येक स्पान पर जोड़ है तथा इन्हीं के सहारे सड़क बनी हुई है। जब से बनी है तब से लेकर आज पर्यंत तक सड़क पर डामर व गिट्टी की परत नहीं चढ़ाई गई है। हालांकि जॉइंट पर कहीं-कहीं डामर के निशान दिख रहे हैं। इस सेतु के आठ जॉइंट खुरदुरा एवं अत्यंत खराब हो गए हैं जिसमें गड्ढे स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं इससे आने जाने वाले को बड़ी तकलीफ से हो रही है। गाड़ियां जब भी इस खुरदुरे जगह को टच करती है। बाइक सवार अनबैलेंस हो जाते हैं। पूरा गाड़ी हिल जाता है। जिसके कारण कभी भी दुर्घटनाएं हो सकती है। यह दिनोंदिन बढ़ रहे हैं इससे लोग चिंतित है। उल्लेखनीय है कि वहां खड़े कुछ लोगों ने बताया कि इसे समतल करना अत्यंत जरूरी है यदि ऐसा नहीं किया गया तो कभी भी दुर्घटनाएं हो सकती है। परसों एक व्यक्ति अपनी बहन को बिठाकर तीजा लिवाकर वापस अपने घर जा रहे थे कि उनकी बाइक जैसे ही गड्ढे नुमा जॉइंट पर आया। दोनों के दोनों गाड़ी से गिर गए जिससे उन्हें चोट भी आई। धमतरी जिला के तकरीबन 100 से भी अधिक गांव के लोग व्यापारिक नगरी नवापारा लेनदेन के लिए प्रतिदिन पहुंचते हैं। इनके अलावा अन्य कार्यों के लिए भी नवापारा एवं राजिम शहर आना जाना लगा रहता है। इस पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग के देखरेख में हुआ था। शहर वासियों ने शीघ्र जॉइंट को भरने तथा पूरी पुल पर गिट्टी व डामर की परत चढ़ाकर चिकनी करने की मांग विधायक धनेंद्र साहू एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के शीर्षस्थ अधिकारीयों से की है।
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”