भीषण आग लगने से यार्ड में रखे कई वाहन जले,दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का कर रही है प्रयास
कोरबा/रायपुर। कोरबा जिले में कार की यार्ड में भीषण आग लगने से 20 से अधिक गाड़िया उसकी चपेट में आ गई। जिसमें 4 गाड़ियां तो पूरी तरह से जल गई हैं। बताया जा रहा है कि आग यार्ड के बगल की झाडियों में लगी थी। जो यार्ड में रखे एक कार तक पहुंच गई,इसके बाद अन्य वाहनों को चपेट में ले लिया।
रामपुर इलाके के मेडिकल कॉलेज के सामने सत्या ऑटो के नाम से कार का शोरूम है। इसी शोरूम ने बगल से ही कार की यार्ड बना रखा है। जहां खिची हुई गाड़ियां या अन्य तरह की यूज की हुई गाड़ियों को रखा जाता है। मंगलवार को भी यार्ड को खोला गया था। सुबह करीब 11.30 बजे के आस-पास पहले आग यहां खड़ी एक कार में लगी थी। वह धीरे-धीरे दूसरे गाड़ियों में फैल गई। इसके बाद मामले का पता चल पाया है।
यार्ड में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी तब तक कई गाड़ियों को आग ने चपेट में लिया था। बताया गया कि आग बगल की झाड़ियों में लगी थी। इन्हीं झाड़ियों से आग पहले कार में लगी। फिर फैली है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। दमकल की गाड़ियों को औऱ पुलिस को इस बात की सूचना दी गई।
खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके और फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे और आग को काबू पाने का प्रयास किया गया। मगर चार कारें पूरी तरह से जल चुकी थीं। इधर, शाम तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। कई गाड़ियां आधी से ज्यादा जल गई हैं। यार्ड को काफी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण धुआं भी चारों तरफ फैल गया था, जो दूर-दूर तक लोगों को दिखा।