The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

लोनिवि विद्युत यांत्रिकी के अधिकारी हड़ताल के दौरान ही चहेते ठेकेदारों को करोड़ो का किया भुगतान, फेडरेशन ने कहा अधिकारी के कार्यालय का करेंगे घेराव

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

जगद्लपुर। लोक निर्माण विद्युत यांत्रिकी विभाग जगदलपुर का चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ विभाग के कर्मचारी अधिकारी दिनभर हड़ताल को समर्थन दे रहे है वहीं दूसरी ओर शाम होते ही घर पर अपने चहेते ठेकेदारों को बकायदा चेक से दो ढाई करोड़ का भुगतान किया गया है। आम जन व कुछ ठेकेदार भुगतान को लेकर हड़ताल खत्म होने का कर रहे इंतजार तो कुछ चहेतों पर अधिकरी मेहरबान है जिसका फेडरेशन को पता चलने पर खुलकर विरोध भी किया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर जब कार्यपालन अभियंता विद्युत यांत्रिकी विभाग जगदलपुर संजय कुमार तिवारी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन काल नहीं उठाया।ज्ञात होकि एक ओर कर्मचारी अधिकारी अपनी दो सूत्रीय मांग सातवे वेतनमान के सामान गृह भाड़ा व केंन्द्रीय कर्मचारियों के सामान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हुए है जिससे आम जन सहित सभी लोग प्रभावित हो रहे है तो वहीं कुछ ऐसे अधिकारी भी है जो एक ओर अपना समर्थन दे धरना स्थल पर चेहरा दिखा रहे है तो वहीं दूसरी ओर अपने संगठन के पीठ के पीछे अपने चहेते दो ठेकेदारों को फायदा पहुँचाने घर पर ही देर शाम हड़ताली दिनांक 22, 27 व 29 अगस्त को लगभग 40 से 50 चेक काटकर उन्हें भुगतान किया गया है जिससे फेडरेशन के पदाधिकारियों में अच्छा खासा नाराजगी देखने को मिल रहा है साथ ही साथ इस पूरे मामले में गजेंद्र श्रीवास्तव संभागीय संयोजक छतीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगलपुर ने कहा कि ऐसा मामला फेडरेशन के संज्ञान में आया है और यह पूरा काम अधिकारी के घर से किया जा रहा जिसकी जानकारी फेडरेशन को हो गई है बहुत जल्द ऐसे अधिकारी पर फेडरेशन एक्शन लेते हुए उनके कार्यालय का घेराव करेगी।हड़ताल के तीन दिनों में ही 1 करोड़ से अधिक का हुआ भुगतान जानकारी के अनुसार इन तीन दिनों में अलग अलग करके लगभग 1 करोड़ से अधिक राशि का चेक से पेमेंट किया जा चुका है वहीं इस अधिकारी का हाल ही में रिटायरमेंट भी है जिसके चलते आनन फानन में अपने चहेते दो ठेकेदारों का भारी भरकम भुगतान किया गया है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपने स्वार्थ पूरा करने अधिकारी किसी भी हद तक जा सकते है। व सामने समर्थन पीछे ठेकेदार को अर्पण करने में इन्हें महारथ हासिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *