छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आधी रात कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई
अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आधी रात कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई है। अंबिकापुर संभाग मुख्यालय से 79 किलोमीटर दूर कोरिया जिले में यह झटके महसूस किए गए। भूकंप से चरचा अंडरग्राउंड कोल माइंस में गोफ गिरने से 5 मजदूर घायल हो गए। इनमें से 3 को बिलासपुर रेफर किया गया है। जबकि 2 स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं। 11 जुलाई को भी इसी इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी।
मौसम विज्ञानी जेआर साहू ने बताया कि कोरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछली बार 11 जुलाई की सुबह 8.10 बजे कोरिया जिला मुख्यालय के पास 4.3 रिक्टर तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया था। उसी क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की रात 12 बजकर 58 मिनट पर भूकंप आया है। मौसम विज्ञान के भूकंप अनुभाग द्वारा तीव्रता 4.6 रिक्टर मापी गई है।11 जुलाई की तुलना में इस बार इसकी तीव्रता अधिक महसूस की गई।। 18 दिनों में दूसरी बार झटका महसूस किया गया है।