करहनी संकुल के प्राथमिक शाला डड़िया मे अंगना म शिक्षा संकुल स्तरीय कार्यक्रम,उत्साह पूर्ण एवं भव्य आयोजन सम्पन्न
“प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट”
गौरेला पेन्ड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिक शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना ” अंगना म शिक्षा ” कार्यक्रम सह मेला का भव्य आयोजन जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के करहनी संकुल केन्द्र में संकुल स्तरीय कार्यक्रम प्राथमिक शाला डडिया में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सदस्य इन्द्रसेन मरावी द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चनासे किया गया ।कक्षा 1ली 2री के छात्राओं द्वारा राज्य गीत का लय के साथ प्रस्तुति जो कि अत्यंत मनमोहक एवं प्रशांसनीय रहा । तत्पश्चात शाला के छात्र छात्राओं के माताओं एवं कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं शिक्षकों के समक्ष काउंटर 01से 09 तक के विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का प्रस्तुति व प्रदर्शन शिक्षक -शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बच्चों के द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया। गतिविधियों को देख कर माताओं द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इसके पश्चात् बच्चों के माताओं द्वारा विभिन्न सरल शैक्षणिक गतिविधियों की प्रस्तुति की गई तत्पश्चात उन्ही माताओं में से बेहतर प्रदर्शन के आधार पर स्मार्ट माता टीकाबाई का चयन किया गया । स्मार्ट माताओं के सम्मान में उन्हें बीआरजी रामप्रिया त्रिपाठी ,सीआरजी कुसुम उरैती शिक्षिका द्वारा स्मार्ट माता को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षयता संकुल प्राचार्य विजय कुमार तिवारी , विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य इन्द्रसेन मरावी, उपसरपंच , एस.एम.सी. अध्यक्ष जगदीश पनरिया, एवन सिंह एवं ग्राम से आए समस्त सम्माननीय ग्रामीणो के सहयोग में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन करहनी संकुल सी ए सी जय कुमार त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय डडिया के प्रधान पाठक अशोकदास सोनवानी , माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक अरुण कुमार सूर्यवंशी एवं भरतलाल नेताम एवं संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के सराहनीय सहयोग एवं सहभागिता से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। बता दे मरवाही खंड शिक्षा अधिकारी केआर दयाल के द्वारा लगातार अंगना म शिक्षा को लेकर पूरे विकासखण्ड में शैक्षणिक कार्यो मे सजगता के साथ शैक्षिक नवाचार पर जोर दे रहे हैं, जिसकी हर तरफ चर्चा व्याप्त है।