आए दिवाली में किशानों के फसलों में हाथियों ने मचाया उत्पात,ग्रामीणों ने वन मंडल रेंजर को बताया दोषी
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाया है। मरवाही वन मंडल के गांवों में सोमवार देर रात घुसे हाथियों ने खेत में धान की फसल को रौंद डाला। मरवाही और पेंड्रा के वनमंडल के गांव दूधाधारी और देवरी खुर्द में सोमवार देर रात हाथियों का दल पहुंचा।हाथियों ने खेतों में फसल जितनी खाई, उससे ज्यादा रौंद डाली। हाथियों को देखकर ग्रामीणों ने उन्हें भगाने की कोशिश करने लगे, लेकिन सफल नहीं हो पाए। अब त्योहार के समय हाथियों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि रविवार रात मरवाही रेंज में हाथियों की मौजूदगी थी। उन्होंने रेंजर दरोगा सिंह मरावी को इसकी सूचना भी दी, लेकिन वह नहीं आए। एक रात पहले ही हाथियों ने मरवाही वन मंडल के गांवों में भी उत्पात मचाया था। बताया जा रहा है कि हाथियों का दल अभी भी गांवों से लगे तिलोरा,खरडी, बहरीझोरकी जंगल में मौजूद हैं। वहीं पेंड्रा वनपरिक्षेत्र के देवरीखुर्द के कक्ष क्रमांक 2364 स्थित सागौन प्लांट में भी उनकी मौजूदगी देखी गई है।