The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

आजादी के 75 वर्ष बाद भी कपसीडीह को नही मिल पाया राजस्व ग्राम का दर्जा

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिमयह खबर पढ़कर हर कोई आश्चर्य में पड़ सकता है लेकिन यह सत्य है कि ग्राम पंचायत टेका के आश्रित ग्राम कपसीडीह आज भी अपने पहचान के लिए तरस रहा है।देश इस वर्ष आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य पर अमृतोत्सव मना रहा है लेकिन लगभग 1400 की जनसंख्या,800 मतदाता और 8 वार्ड होने के बावजूद ग्राम कपसीडीह का राजस्व रिकार्ड में नाम ही नही है।यहाँ तक कि मतदान के लिए भी 2 कि.मी.दूर ग्राम टेका जाना पड़ता है। विदित हो कि यह ग्राम पंचायत पूर्व सांसद चंदूलाल साहू एवं वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू का गृहग्राम है। 30 वर्ष पूर्व जगी थी उम्मीद ग्राम के बुजुर्गों से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्ष पूर्व प्रयास किया गया था तब राजस्व अधिकारियों ने इस पर अमल करने की बात कही थी तब लोगों को उम्मीद थी कि अब ग्राम का दर्जा मिल जाएगा लेकिन मामला फिर ठंडे बस्ते में चला गया हालांकि बीच-बीच मे और भी प्रयास किया गया लेकिन कोई अपेक्षाकृत कार्यवाही नही हो पाया।जिला पंचायत सदस्य ने दिलाया है भरोसा ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने भी इस बात पर हैरानी जताया कि इतना पुराना ग्राम और आबादी से भी सम्पन्न होने के बावजूद अब तक ग्राम कपसीडीह को राजस्व ग्राम का दर्जा न मिल पाना चिंतनीय है।उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लिया और उनके प्रयास से राजस्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण हेतु वर्ष भर पूर्व पटवारी को भेजा गया था लेकिन अब तक क्या कार्यवाही हुई इसकी जानकारी अब तक किसी को पता नही यहाँ तक कि पंचायत को भी इस विषय पर कोई जानकारी नही है।ग्राम वासियों की मांग है कि शासन और प्रशासन इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करे अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।मांग करने वालो में प्रमुख रूप से ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष पोखराज साहू,सचिव पुरुषोत्तम तारक ,सदस्य गोकुल तारक, धरम साहू,पीताम्बर गोस्वामी, गोकुल ध्रुव,बिसौहा साहू,मथुर यादव,विनोद साहू,पंच गणों में गायत्री ध्रुव,खेमन ध्रुव,रेखा साहू,उषा तारक,चुमन साहू,उत्तम ठाकुर,कीर्ति साहू,पूर्व सरपंच द्वारिका राम साहू,होमन यादव,नंदकुमार साहू,रमेशर ध्रुव, नंदलाल साहू,नारायण साहू,लोमश तारक,भूपेंद्र यादव एवं समस्त ग्रामवासी है। टेका के सरपंच ठाकुर राम ध्रुव ने कहा कि राजस्व ग्राम से हमें कोई फायदा नहीं है हो या ना हो उससे हमें कोई मतलब नहीं है। दूसरी ओर नायाब तहसीलदार अंकुर रात्रे ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से पिछले माह राजस्व ग्राम हेतु आवेदन दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजिम अविनाश भाई ने कहा कि कपसीडीह को राजस्व ग्राम बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है इसे राजस्व ग्राम बनाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *