मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाएं 9 मई से प्रारंभ
रायपुर। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा-2022 तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा-2022, 09 मई 2022 से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा 18 मई तक जारी रहेगी। समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी।
राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। रायपुर के परीक्षार्थियों हेतु उर्दू कन्या उ.मा.वि. रायपुर में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के अंतर्गत 09 मई को विशिष्ट उर्दू, 10 मई को सामान्य अंग्रेजी एवं सामान्य संस्कृत, 11 मई को सामाजिक विज्ञान, 12 मई को सामान्य हिन्दी, 14 मई को गणित, 17 मई को विज्ञान विषय के प्रश्न-पत्र होंगे। हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के तहत 9 मई को सामान्य अंग्रेजी एवं सामान्य हिन्दी, 10 मई को विशिष्ट उर्दू, 11 मई को इतिहास, जीव विज्ञान, गणित, व्यवसाय अध्ययन, 12 मई को अर्थशास्त्र, 14 मई को राजनीति शास्त्र, भौतिकी, 17 मई को समाज शास्त्र, लेखाशास्त्र, रसायन 18 मई को भूगोल के पर्चे होंगे।
उर्दू अदीब प्रमाण-पत्र परीक्षा के तहत 9 मई को नस्र व तारीख़ उर्दू, 10 मई को जनरल साइंस हिन्दी समाजी उलूम, 11 मई को सामान्य अंग्रेजी, 12 मई को नज़्म व क़वायद, इंशा तथा उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा के अंतर्गत 9 मई को तारीख़ अदब उर्दू व समाजी उलूम, 10 मई को नज्म उर्दू व तर्जुमा निगारी, 11 मई को नस्र उर्दू व क़वायद उर्दू, 12 मई को सामान्य अंग्रेजी तथा 14 मई को जनरल साइंस, हिन्दी, इंशा के प्रश्न-पत्र होंगे।